![]() |
What is Youtube Premium |
Youtube तो सब जानते हैं लेकिन Youtube Premium Kya hai इस के बारे में कम ही लोग जानते होंगे ।
अक्सर आप सभी लोग Youtube Advertisement को तो जानते ही होंगे । जब हम कोई Video देखते है तो उसके बिच-बिच में Ads जिससे हमें बहुत प्रॉब्लम है । क्योंकि इस Advertising को हम चाह कर भी नहीं हटा सकते है।इसकी वजह से यूट्यूब ने नया Update निकाला है जिसकी वजह से Ads के बिना बहुत कुछ सुविधा आप इसकी मदद से ले सकते हैं जिसे Youtube Premium Membership कहते है।
Youtube Premium Kya Hai - What is Youtube Premium In Hindi
YouTube Premium यूट्यूब की एक शुल्क वाली Streaming सेवा है जो YouTube द्वारा Host किए गए सभी Videos का Ad-free Stream प्रदान करता है। जो संयुक्त राष्ट्र, ऑस्ट्रेलिया, मेक्सिको, न्यू ज़ीलैंड और दक्षिण कोरिया में उपलब्ध है। यह मोबाइल डिवाइस पर ऑफलाइन प्लेबैक और वीडियो प्लेबैक भी प्रदान करता है। इस सेवा से यूट्यूब के सारे वीडियो बिना विज्ञापन के देखे जा सकते हैं।
YouTube Premium Membership Service आपको Youtube Apps में Experience बढ़ाने में मदद करता है।
ये फीचर्स आपको Ad-Free, Offline Viewing, and Enhanced Experience Across और Google के कई Video and Music Services, जैसे YouTube, YouTube Music, YouTube Gaming, and YouTube Kids फीचर्स देता है।
YouTube Premium के क्या-क्या फायदे है - Benefits of Youtube Premium
YouTube Premium Membership के बहुत सारे फायदे है।
1. No Advertisement
इसका सबसे अच्छा फ़ायदा ये है की इसमें शुरू से लेकर लास्ट तक कोई भी अनचाहे Ad नहीं आते है।
अब ज्यादा तर वीडियो में आपने देखा होगा के Ads को Skip करने का कोई option नहीं आता है
इससे आपको Ads पूरा देखना पढता है।
इसीलिए अगर आप चाहते है की ये Ads ना आये तो आपको Premium Membership ले लेना चाहिए।
इसीलिए अगर आप चाहते है की ये Ads ना आये तो आपको Premium Membership ले लेना चाहिए।
2. Play in Background
आजकल हर कोई Smartphone का इस्तेमाल कर रहा है और हम जैसे ही अपने Youtube में कोई भी कोई मनपसंद गाना या वीडियो हम सुनते देखते है और उसको जैसे ही Background में चलाने की कोशिश करते है तो Youtube चलना बंद हो जाता हैं । हालांकि की desktop में ये समस्या नही है। ये सब इसलिए होता है कियुकि ऐसी कोई सुविधा नहीं है आप उसको background में सुन पाएं । अगर आप चाहते है कि मैं Youtube को Background में चला सकूँ तो Youtube Premium जल्दी ही खरीद लें।
3. Download Any Videos
आप जानते है की यूट्यूब की हर वीडियो को आसानी से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। ज्यादा तर वीडियो में downloading का buttion होता है तो उसपर cross का निशान लगा हुआ होता हैं । ऐसे में अगर उस वीडियो को डाउनलोड करना हो तो YouTube premium की तरफ जाना होगा ।
लेकिन कुछ गाने और दूसरी videos को आसानी से डाउनलोड करके बाद में offline देख सकते हैं ।
लेकिन कुछ गाने और दूसरी videos को आसानी से डाउनलोड करके बाद में offline देख सकते हैं ।
4. Ad Free Music Experience (Youtube Music Premium Free)
हम जब भी गाने सुनते है तो उसमे बार-बार Ads आने लगता है और अगर हम Premium ले लेते है तो हमें इसमे पैसा खर्च करना होता है जो कि महीने का 129 रुपये से लेकर 139/Month तक होता हैं ।
और अगर आप भी यूट्यूब के इस फायदे का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको Youtube Premium लेना होगा ।
YouTube Premium Free में कैसे इस्तेमाल करें - How To Get Youtube Premium For Free in Hindi
Youtube Premium Free From Flipkart SuperCoin
Youtube Premium को फ्री में Subscription लेने के लिए आपको अपने Flipkart के Supercoins का इस्तेमाल करना होगा।Step.1
सबसे पहले अपना Flipkart एप्प को ओपन कर लीजिए और फिर आपको निचे में SuperCoin का Option दिखेंग आप उसपे क्लिक कीजिए।
Step.2
फिर आपको आपका SuperCoin दिखेगा आपको जो Order पे मिला होगा इसमें से आपको 150 SuperCoin का यूज़ करना होगा।
Step.3
आपको Top में Right Side में Rewards का Option दिखेगा आपको उसपे क्लिक करना है।
Step.4
अब आपके सामने बहुत सारे Offer दिखेगा आपको निचे Scroll करना है और Youtube Premium Trial for 6 Months दिखेगा आपको उसपे क्लिक करना है।
Step.5
अब आपको निचे में Claim का ऑप्शन दिखेगा आपको उसपे क्लिक करके उसे Claim कर लेना है फिर आपको एक link मिलेगा उस लिंक को आपको अपने ब्राउज़र में Paste कर के सर्च कर लेना है।
Step.6
सर्च करने के बाद आपके सामने Get Youtube Premium का ऑप्शन दिखेगा आप उसपे क्लिक कर लीजिए।
Step. 7
उसके बाद आपको Trial For 6 Months सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद आपसे Debit/Credit Card का डिटेल्स मांगेगा आपको कोई भी डेबिट कार्ड डिटेल्स दे देना है आप अपना डेबिट कार्ड का डिटेल्स कभी भी हटा सकते आपका जब 6 Months पूरा होने वाला होगा तो उसको हटा सकते है। डिटेल्स देने के बाद निचे Buy पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपका Youtube Premium Subscription Activate हो जायेगा।
2 Comments
thanks bro
ReplyDeleteWelcome
ReplyDelete